अतरंगी ड्रिंक बनाने वाले का वीडियो वायरल, डॉली चाय वाला का करियर खतरे में

  • Post By Admin on Mar 25 2025
अतरंगी ड्रिंक बनाने वाले का वीडियो वायरल, डॉली चाय वाला का करियर खतरे में

नई दिल्ली: इंटरनेट पर इन दिनों एक सोडे वाले का वीडियो धूम मचा रहा है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं - "डॉली चाय वाला का उस्ताद आ गया!" एक हाथ में गिलास, दूसरे में बोतल, और हवा में उड़ते सोडे के झाग... ये नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रहा। इस शख्स की ड्रिंक बनाने की स्टाइल देखकर हर कोई हैरान है।

दूध, कोला और अलग-अलग फ्लेवर के सोडे को मिलाकर ऐसी घातक कॉकटेल बनाई जा रही है कि लोग सोच रहे हैं - "इसे पीने के बाद सुपरपावर मिलेगी या सीधे अस्पताल जाना पड़ेगा?" सबसे मजेदार बात ये है कि इस वायरल वीडियो को एक विदेशी शख्स ने भारत यात्रा के दौरान रिकॉर्ड किया और इंटरनेट पर डाल दिया।

मार्केट में डॉली का असली कॉम्पिटिटर आ गया!

वीडियो में दिख रहा शख्स न सिर्फ गिलासों को हवा में उछाल रहा है, बल्कि एक के ऊपर एक रखकर बैलेंस भी कर रहा है। दूध और कोला मिलाते ही ऐसा झाग उठता है कि पास खड़ा फॉरेनर भी दंग रह जाता है। खास बात ये है कि दूध मिलाने का स्टाइल हूबहू डॉली चाय वाला जैसा है, जिसे देख लोग मजाक में कह रहे हैं - "डॉली चाय वाला का असली उस्ताद यही है।"

दूध-कोला-सोडा का ऐसा खतरनाक कॉम्बिनेशन!

लोग इस अजीबोगरीब ड्रिंक को देखकर हैरान हैं। आमतौर पर दूध और कोला को कोई साथ में सोच भी नहीं सकता, लेकिन ये जनाब उसमें सोडा डालकर उसे 'डायनामाइट ड्रिंक' बना दे रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि पश्चिम बंगाल में दूध-कोला का ट्रेंड पुराना है, लेकिन इस तरह की प्रेजेंटेशन पहली बार देखी जा रही है।

यूजर्स के मजेदार रिएक्शन:

वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "अगर मेरी केमिस्ट्री टीचर ने ऐसा कुछ किया होता, तो मैं आज टॉपर होता।" वहीं दूसरे ने कहा, "इस ड्रिंक को पीने के बाद दो ही रास्ते हैं - या तो सुपरपावर मिलेगी या अस्पताल जाना पड़ेगा।"