मुआवजा भुगतान हेतु 31 अगस्त तक लॉग बुक जमा करा सकेंगे वाहन मालिक
- Post By Admin on Aug 27 2024

लखीसराय: जिले के वाहन मालिकों को 31 अगस्त तक हर हाल में अपनी लॉग बुक जमा करने का निर्देश दिया गया है। यह निर्देश जिला वाहन कोषांग की देखरेख में लोकसभा चुनाव के दौरान परिचालित वाहनों के मुआवजा भुगतान के लिए जारी किया गया है।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि 31 अगस्त के बाद लॉग बुक जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों का मुआवजा भुगतान का दावा समाप्त समझा जाएगा। प्रशासन ने वाहन मालिकों को इस संबंध में दूरभाष के माध्यम से भी जानकारी दी है, ताकि वे समय रहते आवश्यक कार्रवाई कर सकें।
जिला प्रशासन ने वाहन मालिकों से समय सीमा के भीतर लॉग बुक जमा करने की अपील की है, ताकि मुआवजा प्रक्रिया में कोई विलंब न हो।