प्रदीप खेतान ने अशोक धाम मंदिर ट्रस्ट को शीतल पेय मशीन दान की
- Post By Admin on Jul 21 2024
लखीसराय: लायंस क्लब 322E के VDG 1 प्रदीप खेतान ने अपनी पत्नी रचना खेतान के साथ मिलकर अपने पिता स्वर्गीय बालकिशन खेतान की याद में अशोक धाम मंदिर में भक्तों की सुविधा के लिए एक वाटर कूलर दान किया। इस पहल से श्रावण मास के दौरान शिव भक्तों को गर्मी से राहत मिलेगी।
लायंस क्लब लखीसराय, हमेशा की तरह, नगरवासियों की सुविधाओं के लिए तत्पर है। पिछले सप्ताह क्लब ने जरूरतमंदों के बीच सिलाई मशीनें वितरित की थीं और अब अशोक धाम परिसर में ठंडे पेय जल की व्यवस्था की है। क्लब के चार्टर सदस्य डॉ. प्रवीण कुमार सिंह ने नगरवासियों को श्रावण मास की अग्रिम शुभकामनाएँ दीं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब प्रेसिडेंट संजीव स्नेही, सचिव संजीव कुमार, चार्टर मेंबर डॉ. कुमार अमित, प्रभात रंजन, प्रेमचंद कुमार, और रंजन कुमार स्नेही ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।