लखीसराय जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

  • Post By Admin on Sep 28 2024
लखीसराय जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

लखीसराय : 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के अंतर्गत शनिवार को लखीसराय जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वच्छता जागरूकता के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इन कार्यक्रमों में स्वच्छता दीप जलाकर, रंगोली बनाकर, स्वच्छता संवाद आयोजित कर लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाया गया। साथ ही श्रमदान, प्रभात फेरी और मानव श्रृंखला जैसी गतिविधियों के माध्यम से स्थानीय निवासियों ने इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

ग्राम पंचायतों में श्रमदान के तहत सामुदायिक स्थलों और सड़कों की सफाई की गई, जबकि प्रभात फेरी के माध्यम से ग्रामीणों ने स्वच्छता का संदेश फैलाया। स्वच्छता संवाद के दौरान स्थानीय नेताओं और स्वच्छता कर्मियों ने लोगों को स्वच्छता से जुड़ी आदतों को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने पर जोर दिया।

इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की।