लखीसराय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
- Post By Admin on Sep 27 2024

लखीसराय : 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के अंतर्गत आज जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत स्वच्छता चौपाल, शौचालय की सफाई, शपथ ग्रहण, श्रमदान और मानव श्रृंखला जैसे कार्यक्रमों के साथ हुई।
कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों, सरकारी कर्मियों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित इन गतिविधियों में लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। श्रमदान के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई, जबकि मानव श्रृंखला के माध्यम से सामूहिकता और एकजुटता का संदेश दिया गया।
अभियान का उद्देश्य जिले में साफ-सफाई को बढ़ावा देना और नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी का भाव जागरूक करना है। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा, जिसके अंतर्गत विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।