वाजपेयी राष्ट्र के प्रेरणापुंज, अजीत कुमार का दबदबा कायम
- Post By Admin on Dec 30 2024

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बीते रविवार को कांटी विधानसभा क्षेत्र के पानापुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित संकल्प सभा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस अवसर पर नित्यानंद राय ने वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें राष्ट्र के प्रेरणापुंज के रूप में याद किया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय राजनीति में स्वाभिमान और समृद्धि की जो नींव रखी। वह सदैव प्रेरणा देने वाली रहेगी। संकल्प सभा में भारी संख्या में लोग जुटे थे। जहां नित्यानंद राय ने वाजपेयी जी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस दौरान उन्होंने खचाखच भरे पानापुर मैदान में घूम-घूम कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और उनके बीच अपना आभार व्यक्त किया। सभा में लोगों की व्यापक भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि कांटी क्षेत्र में न केवल भाजपा का प्रभाव है, बल्कि जनता का अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति गहरा प्रेम और श्रद्धा भी बनी हुई है। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने देश के बहुमुखी विकास के लिए कई ऐतिहासिक योजनाओं की शुरुआत की। उनका उद्देश्य हमेशा से देश के गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं का उत्थान था और उनके द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ आज के भारत में साफ देखा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि वाजपेयी जी के सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में साकार किया जा रहा है। अजीत कुमार ने सभा में उपस्थित लोगों से संकल्प लिया कि वे केंद्र और राज्य सरकारों की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि कांटी क्षेत्र की जन समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है और वे हमेशा जरूरतमंदों के लिए काम करेंगे।
साथ ही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने कार्यों के जरिए समाज के हर वर्ग, विशेषकर पिछड़े और अति पिछड़े समाज के लोगों की सेवा करें। संकल्प सभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने की। जबकि सभा का संचालन लसगरीपुर के मुखिया इंद्रमोहन झा ने किया। अन्य वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया। जिसमें मुस्तफापुर के पूर्व मुखिया अशोक पासवान, नंद किशोर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, किसान नेता नीरज नयन, सुमन सिंह, पप्पू सिंह, मुन्ना ठाकुर, जय किशन कुमार चौहान, पूर्व प्रमुख मुकेश पाण्डेय, पैक्स अध्यक्ष कविता देवी और कई अन्य स्थानीय नेता शामिल थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि इस सभा में विशेष रूप से पिछड़े और अति पिछड़े समाज के लोगों की भारी भागीदारी यह दर्शाती है कि आज भी अजीत कुमार की कार्यशैली और नेतृत्व का प्रभाव जनता में गहरा है। उनका जनसेवा का संकल्प और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की दिशा ने उन्हें क्षेत्रीय राजनीति में मजबूती प्रदान की है।