नेताला के पास भूस्खलन से उत्तरकाशी-गंगनानी मार्ग बंद, सैकड़ों यात्री फंसे
- Post By Admin on Aug 11 2025

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले में नेताला के पास सोमवार सुबह हुए बड़े भूस्खलन ने उत्तरकाशी-गंगनानी मार्ग पर यातायात पूरी तरह रोक दिया। पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा और कीचड़ सड़क पर गिरने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और सैकड़ों यात्री फंस गए।
अधिकारियों ने बताया कि मलबा हटाने के लिए जेसीबी और अन्य भारी मशीनरी तैनात की गई है, लेकिन लगातार बारिश के कारण काम में बाधा आ रही है। फिलहाल सड़क खोलने के प्रयास जारी हैं।
गौरतलब है कि इसी सप्ताह पहले बादल फटने से धराली और आसपास के क्षेत्रों में आई बाढ़ व भूस्खलन से पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग लापता हैं। बचाव कार्य लगातार छठे दिन भी जारी है, लेकिन रविवार को भारी बारिश ने राहत प्रयासों को धीमा कर दिया। सूखी मिट्टी दलदल में बदलने से कई इलाकों में पहुंचना मुश्किल हो गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि अब तक 1,308 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और सभी घायलों का इलाज जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी और राहत कार्य 24 घंटे चलेंगे।
भारतीय मौसम विभाग ने जिले में हल्की से मध्यम और कुछ क्षेत्रों में शाम तक भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों को चेतावनी दी है कि भूस्खलन प्रवण क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचें और सतर्क रहें।