किउल पहुंचे केंद्रीय संगठन मंत्री, यूनियन चुनाव को धार देने का प्रयास
- Post By Admin on Dec 02 2024

लखीसराय : सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार पांडे ने आगामी 4, 5 और 6 दिसंबर को होने वाले यूनियन मान्यता चुनाव को मजबूती देने के लिए किउल जंक्शन का दौरा किया। बक्सर से डाउन सुपर एक्सप्रेस के माध्यम से पहुंचे पांडे का स्थानीय नेताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। गगनभेदी नारों के बीच माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर ईसीआर किउल शाखा के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह और सचिव पी. सुबंधु के नेतृत्व में पांडे ने रेलवे के विभिन्न विभागों का दौरा कर स्थानीय रेलकर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने चुनाव में समर्थन देने और यूनियन की महत्ता को समझाने का अनुरोध किया। पांडे ने रेलवे लाइन पर काम कर रहे कर्मियों से भी मिलकर चुनाव में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
बैठक में संगठन द्वारा पूर्व में उठाए गए मुद्दों और मांगों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे यूनियन को 2007 से मान्यता प्राप्त है। 2013 के चुनाव में भी यूनियन को विजय मिली थी। इस बार भी संगठन मान्यता के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है। पांडे ने भरोसा दिलाया कि यूनियन पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू कराने और कर्मचारियों से जुड़े स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी।
इसके अलावा, स्थानीय नेताओं द्वारा लगभग एक महीने से डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान यूनियन के समर्थक धर्मेंद्र कुमार, संजीत कुमार, अरुण कुमार सिंह, गजाधर रजक, रामबाबू पासवान, अजय सिंह, विपिन कुमार समेत कई अन्य सदस्य सक्रिय रूप से अभियान का हिस्सा बने हुए हैं।
रेल कर्मचारियों की ड्यूटी को ध्यान में रखते हुए यह चुनाव तीन दिनों तक आयोजित किया जाएगा। पांडे ने इस चुनाव को कर्मचारियों के हितों के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया और समर्थन की अपील की।