ऑपरेशन अमानत के तहत छूटा हुआ मोबाइल यात्री को किया गया सुपुर्द
- Post By Admin on Nov 18 2024

मुजफ्फरपुर : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा संचालित ऑपरेशन “अमानत” के तहत मुजफ्फरपुर स्टेशन पर एक यात्री का खोया हुआ मोबाइल बरामद कर उसे सुरक्षित रूप से यात्री को वापस लौटा दिया गया। यह घटना गाड़ी संख्या 15227 की यात्रा के दौरान हुई। जिसमें यात्री एस पी सिंह का वनप्लस मोबाइल बर्थ नंबर 31 पर छूट गया था।
यात्री एस पी सिंह, जो मुजफ्फरपुर से यात्रा कर रहे थे, ने अपनी यात्रा के बाद घर लौटते वक्त अपने मोबाइल के छूटने की सूचना आरपीएफ पोस्ट मुजफ्फरपुर को दी। उन्होंने बताया कि उनका मोबाइल बर्थ नंबर 31 पर छूट गया था और इसके बाद आरपीएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल की खोज शुरू की। इस बीच मोबाइल पर रिंग जा रहा था। जिससे इसकी लोकेशन का पता चलने में मदद मिली।
गाड़ी को कुढ़नी स्टेशन पर लॉक कर दिया गया था और जब गाड़ी को मेंटेनेंस के लिए मुजफ्फरपुर लाया गया तब आरपीएफ टीम ने कोच को खोलकर बर्थ नंबर 31 के नीचे पड़े मोबाइल को बरामद किया। इस मोबाइल की पहचान इसके IMEI नंबर 868660064879994 और 868660064879986 से की गई।
रविवार को आरपीएफ की टीम ने सही प्रक्रिया के तहत मोबाइल को बरामद किया और इसकी सूचना यात्री एस पी सिंह को दी। इसके बाद सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शाम 5:00 बजे यात्री को उनका खोया हुआ मोबाइल सुपुर्द कर दिया गया।
यात्री एस पी सिंह ने आरपीएफ पोस्ट मुजफ्फरपुर को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी निष्ठा और तत्परता से उन्हें उनका मोबाइल सही-सलामत वापस मिला।
यह ऑपरेशन “अमानत” के तहत रेलवे सुरक्षा बल की सटीक कार्यवाही को दर्शाता है। जो यात्रियों के खोए हुए सामानों को सुरक्षित और जल्द से जल्द उनके मालिकों तक पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।