यूके के विद्यार्थियों ने जीआईएमएस संस्थान का किया शैक्षणिक भ्रमण

  • Post By Admin on Feb 14 2025
यूके के विद्यार्थियों ने जीआईएमएस संस्थान का किया शैक्षणिक भ्रमण

ग्रेटर नोएडा : दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा स्थित प्रतिष्ठित जीआईएमएस संस्थान ने गुरुवार को अभेय गेट कॉलेज, यूनाइटेड किंगडम के विद्यार्थियों के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान, विद्यार्थियों ने भारत की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर से परिचित होने के साथ-साथ भारतीय शिक्षा प्रणाली का भी अवलोकन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत जीआईएमएस की कार्यकारी निदेशक डॉ. रुचि रायत के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने अतिथियों का अभिनंदन किया और इस शैक्षिक आदान-प्रदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने दोनों संस्थानों के बीच शैक्षिक सहयोग को प्रगाढ़ बनाने की इच्छा व्यक्त की। 

जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के निदेशक डॉ. भूपेंद्र कुमार सोम ने भारत की समृद्ध विरासत, सांस्कृतिक विविधता और आर्थिक उन्नति पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। इस दौरान उन्होंने भारत के ऐतिहासिक विकास को विस्तार से बताया। 

इस कार्यक्रम में जीआईएमएस के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने भी भाग लिया और इस आयोजन की सफलता पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा, "इस प्रकार के शैक्षिक संवाद दोनों संस्थानों के बीच सहयोग को और सुदृढ़ करेंगे।" 

कार्यक्रम के अंत में, अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध समन्वयक प्रोफेसर चारुल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और इस सहयोग को आगे बढ़ाने की उम्मीद जताई।

विद्यार्थियों ने संस्थान के विभिन्न विभागों का दौरा किया और संस्थान के सदस्यों के साथ संवाद किया। विदेशी विद्यार्थियों के चेहरे पर प्रसन्नता साफ झलक रही थी और उन्होंने इस शैक्षणिक अनुभव को प्रेरणादायक बताया।