उज्ज्वला शिक्षा मिशन और औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना की शुरुआत 

  • Post By Admin on Jun 08 2024
उज्ज्वला शिक्षा मिशन और औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना की शुरुआत 

बाराबंकी : शनिवार को बाराबंकी जिले की विभिन्न पंचायतों में लघु उद्योग विकास परिषद् द्वारा 'उज्ज्वला शिक्षा मिशन' और 'औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना' का भव्य उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद् के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर एस. के. ठाकुर ने किया।

अपने उद्घाटन भाषण में श्री ठाकुर ने बताया कि 'उज्ज्वला शिक्षा मिशन' के तहत बच्चों को प्रतिदिन 2 घंटे ट्यूशन की सुविधा मिलेगी। साथ ही, 'औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना' के तहत महिलाओं और लड़कियों को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई और पेंटिंग जैसे कौशलों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले समय में परिषद् द्वारा 15 नई योजनाओं का लाभ आम जनता को मिलेगा, जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव होगा।

कार्यक्रम में उपस्थित कुमार ठाकुर ने जोर देते हुए कहा कि गांव के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, और स्वरोजगार के क्षेत्रों में काम करना अनिवार्य है, तभी जाकर भारत विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर हो सकता है।

इस अवसर पर परिषद् के प्रोजेक्ट हेड पूजा वर्मा, भानु तिवारी, गौरव शुक्ला, अनुप पाण्डे, जिला निर्देशक विवेक कुमार वर्मा, अमित कुमार वर्मा, उन्नाव की जिला पर्यवेक्षिका यशी जयसवाल, ब्लॉक निर्देशक प्रतीक पटेल, प्रेम प्रकाश, प्रदीप कुमार, ब्लॉक पर्यवेक्षिका मौनिका अवस्थी, शेलजा वर्मा, रंजू देवी और पंचायत शिक्षिका निधि वर्मा, सोनम, अंजली सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सभी उपस्थित जनों ने कार्यक्रम की सराहना की और इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना। उम्मीद की जा रही है कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन से बाराबंकी जिले में शिक्षा और स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस प्रगति होगी।