उज्ज्वला शिक्षा मिशन और औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना केंद्र का उद्घाटन
- Post By Admin on Jul 15 2024

बांदा: लघु उद्योग विकास परिषद् ने 14 जुलाई 2024 को बांदा जिले की विभिन्न पंचायतों में 'उज्ज्वला शिक्षा मिशन' और 'औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना' का उद्घाटन किया। परिषद् के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर एस. के. ठाकुर ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में, श्री ठाकुर ने 'उज्ज्वला शिक्षा मिशन' के तहत बच्चों को रोजगार और 'औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना' के तहत महिलाओं और लड़कियों को सिलाई, बुनाई, और पेंटिंग जैसे कौशल प्रशिक्षण के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि परिषद् आने वाले समय में 15 नई योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाएगा, उनका नारा है "हर घर रोजगार, घर घर रोजगार।"
कार्यक्रम में बाँदा परिषद् के प्रोजेक्ट हेड, बाँदा आस्था श्रीवास्तव, गौरव शुक्ला, भानु तिवारी, अनूप पांडेय, जिला निर्देशक महेश कुमार, अमित कुमार उन्नाव, जिला पर्यवेक्षिका मालती देवी, ब्लॉक निर्देशक मोहित कुमार, अनिरुद्ध कुमार, भानू सिंह, तोप सिंह, शारदा प्रसाद, विनोद कुमार, शिवेंद्र सिंह, शानू गुप्ता, ब्लॉक पर्यवेक्षिका अनीता वर्मा, प्रीति देवी, शशिकाला लोद, अनीता देवी, और पंचायत शिक्षिका खुशी सिंह, फूला देवी, गीता, और ऋचा सहित कई महत्वपूर्ण व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और स्वरोजगार को बढ़ावा देना। उपस्थित जनसमूह ने इन योजनाओं की सराहना की और उम्मीद जताई कि इससे बाँदा के विकास में सकारात्मक परिवर्तन लाया जाएगा।