मुजफ्फरपुर में दिव्यांगजनों के लिए UDID कार्ड शिविर का आयोजन

  • Post By Admin on Nov 04 2024
मुजफ्फरपुर में दिव्यांगजनों के लिए UDID कार्ड शिविर का आयोजन

मुजफ्फरपुर : ज़िले के दिव्यांगजनों के लिए यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (UDID) कार्ड बनवाने के लिए प्रखंडवार विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कांटी और साहेबगंज प्रखंडों में यह शिविर पहले ही सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं। कांटी में 24-25 अक्टूबर को हुए शिविर में करीब 300 आवेदन प्राप्त हुए, वहीं साहेबगंज में 28-29 अक्टूबर के शिविर में लगभग 400 आवेदन दर्ज किए गए। अब तक इन आवेदनों में से करीब 200 UDID कार्ड जारी किए जा चुके हैं, जबकि बाकी कार्डों का निर्माण प्रक्रिया में है और जल्द ही जारी किए जाएंगे।

अगला शिविर 4-5 नवंबर को सरैया प्रखंड परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है, जिसमें दिव्यांगजन अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी, एक पासपोर्ट साइज फोटो और यदि उनके पास पुराने फॉर्मेट का दिव्यांगता प्रमाण पत्र हो, तो उसे भी साथ लाकर आवेदन कर सकते हैं। पुराने प्रमाण पत्र से ज़रूरी जानकारी को अद्यतन कर कार्ड में सुधार किया जाएगा।

मुज़फ़्फ़रपुर के सरैया प्रखंड के सभी दिव्यांगजनों से अपील की गई है कि वे इस शिविर में पहुंचकर अपना UDID कार्ड बनवाएं और इस सुविधा का लाभ उठाएं।