12 लीटर महुआ शराब के साथ महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार, 6 शराबी भी पकड़े गए

  • Post By Admin on Dec 07 2024
12 लीटर महुआ शराब के साथ महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार, 6 शराबी भी पकड़े गए

लखीसराय : जिला उत्पाद पुलिस ने गुरुवार शाम से शुक्रवार तक शराब तस्करी और शराब सेवन के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान 12 लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा अलग-अलग स्थानों से 6 शराबियों को भी हिरासत में लिया गया।

उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने जानकारी दी कि कवैया थाना क्षेत्र के पसिया गली, वार्ड संख्या-27 से बीरबल चौधरी के पुत्र बिट्टू कुमार को 1.5 लीटर और संजय चौधरी की पत्नी पिंकी देवी को 10.5 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

इसके अलावा, चानन थाना क्षेत्र के इटौन और रामपुर मोड़ से चंद्रशेखर कुमार, भगलु मांझी, मनोज सपेरा, संटु कुमार, सोनू कुमार और सातो रजक को शराब के नशे की हालत में पकड़ा गया। इन सभी के खिलाफ उत्पाद थाना लखीसराय में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच और न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा गया है।