स्टेशन पर दो मेडिकल इमरजेंसी केस, यात्रियों को दी गई त्वरित चिकित्सा सहायता
- Post By Admin on Nov 11 2024

मुजफ्फरपुर : रविवार को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर दो मेडिकल इमरजेंसी के मामले सामने आए। जिनमें यात्रियों को त्वरित उपचार प्रदान किया गया। पहला केस प्लेटफार्म नंबर 1 पर हुआ, जहां सुनील कुमार (रामदयालु नगर) नामक यात्री को ब्लड प्रेशर के उतार-चढ़ाव के कारण तबीयत बिगड़ गई। उनके परिजनों ने स्टेशन पर तैनात ऑन ड्यूटी टिकट निरीक्षक (टीटी) से संपर्क किया और उनके बीपी की समस्या बताई। तत्पश्चात, स्टेशन पर उपलब्ध रेलवे मेडिकल टीम को बुलाकर उनका बीपी चेक किया गयाl जिसमें बीपी संबंधित समस्या का पता चला। इसके बाद, डीएमओ मुजफ्फरपुर से संपर्क कर एंबुलेंस के जरिए उन्हें स्थानीय अस्पताल भेजा गया। फिलहाल, यात्री की तबीयत में सुधार है।
दूसरे मामले में, गाड़ी संख्या 02563 (बरौनी - न्यू दिल्ली) क्लोन स्पेशल ट्रेन के B2 कोच के 36 नंबर बर्थ पर यात्रा कर रहे श्री सूरज सिंह (जमुई, बिहार) को हार्ट प्रॉब्लम हुई। उनके परिजनों ने रेलवे हेल्पलाइन 139 पर संपर्क किया और सूचित किया कि उन्हें हार्ट प्रॉब्लम हो रही है और वे स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे हैं। इसके बाद, मुजफ्फरपुर स्टेशन पर रेलवे की मेडिकल टीम ने उन्हें जरूरी दवाई दी और उनकी स्थिति का मूल्यांकन किया। परिजनों ने कहा कि वे आगे की यात्रा करना चाहते हैं, जिसके बाद उन्हें यात्रा जारी रखने की अनुमति दी गई। इन दोनों घटनाओं में रेलवे की मेडिकल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्रियों को आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की और उनके स्वास्थ्य की स्थिति का ध्यान रखा।