मालवाहक पिकअप पलटने से चालक सहित दो घायल, अहियापुर थाना क्षेत्र में हादसा

  • Post By Admin on Oct 25 2024
मालवाहक पिकअप पलटने से चालक सहित दो घायल, अहियापुर थाना क्षेत्र में हादसा

मुजफ्फरपुर : जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शांतिनिकेतन स्कूल के समीप एक मालवाहक पिकअप वाहन पलटने से चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बीते गुरुवार सुबह उस समय हुआ जब पिकअप वाहन तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, वाहन में सामान लदा हुआ था और चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई।

हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और घायलों को बाहर निकाला। चालक और उसके साथी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सड़क से वाहन को हटाने का काम शुरू किया गया ताकि यातायात बहाल किया जा सके।

अहियापुर थाना पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा किस वजह से हुआ— क्या वाहन की तेज रफ्तार इसका कारण थी या कोई तकनीकी समस्या। मालवाहक पिकअप को जब्त किया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।