मानसिक विकृति और बौद्धिक अयोग्यता पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
- Post By Admin on Dec 11 2024
.jpg)
लखीसराय : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा), नई दिल्ली और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (बालसा), पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखीसराय ने अपने सभा कक्ष में "मानसिक विकृत व्यक्ति एवं बौद्धिक अयोग्य व्यक्ति के लिए विधिक सेवा योजना 2024" विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया।
प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्राधिकरण सचिव राजू कुमार, मुख्य प्रशिक्षक डॉ. विभूषण (मनोचिकित्सक, सदर अस्पताल, लखीसराय), एडीसीएस डिप्टी चीफ कुमारी बबीता, रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु, वरिष्ठ पैनल अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह, समग्र सेवा जमुई के जिला समन्वयक अविनाशी सिंह और परामर्शदाता तबस्सुम अली ने दीप प्रज्वलित कर किया।
डॉ. विभूषण ने मानसिक विकृति के बढ़ते मामलों पर चर्चा करते हुए कहा कि गलत आदतें और एकल परिवार की संस्कृति के कारण मानसिक विकृतियां बढ़ रही हैं। उन्होंने लक्षणों की पहचान और समय पर इलाज के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि भूख न लगना, नींद न आना, निजी स्वच्छता का ध्यान न रखना और रुचि खो देना मानसिक विकृति के प्रमुख लक्षण हैं। अगर समय रहते इलाज न किया जाए तो यह स्थिति गंभीर हो सकती है।
प्रशिक्षण शिविर में अधिवक्ता उमेश चंद्र, आनंदी ठाकुर, रोहिणी दास, शिव शंकर प्रसाद और पराविधिक स्वयंसेवक रविंद्र कुमार, आरती कुमारी, विशाल कुमार, ममता कुमारी, अजय कुमार यादव, सौरभ कुमार, प्रताप राज, जयशंकर तिवारी समेत कई प्रतिभागियों ने भाग लिया और इस विषय पर गहन जानकारी प्राप्त की।