मानसिक स्वास्थ्य पर दो दिवसीय विधिक प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

  • Post By Admin on Dec 12 2024
मानसिक स्वास्थ्य पर दो दिवसीय विधिक प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

लखीसराय : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) नई दिल्ली और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (बालसा) पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय में "मानसिक विकृत व्यक्ति एवं बौद्धिक अयोग्य व्यक्ति के लिए विधिक सेवा योजना 2024" विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुई।

कार्यशाला में सदर अस्पताल लखीसराय के मनोचिकित्सक डॉ. विभूषण और गैर-सरकारी संगठन समग्र सेवा जमुई की जिला परामर्शदाता तबस्सुम अली ने प्रतिभागियों को मानसिक स्वास्थ्य और उससे जुड़े मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी। डॉ. विभूषण ने मानसिक विकृति के लक्षणों जैसे डिप्रेशन, एंजायटी, पैनिक डिसऑर्डर, आत्महत्या की प्रवृत्ति आदि पर चर्चा की और समय पर उपचार की आवश्यकता पर जोर दिया।

तबस्सुम अली ने समाज को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सतर्क और जागरूक बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यशाला के समापन पर प्राधिकार के सचिव राजू कुमार ने प्रतिभागियों को विधिक जागरूकता शिविरों में सीखी गई जानकारी का उपयोग करने की सलाह दी। मौके पर प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता, पैरालीगल स्वयंसेवक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।