रामेश्वर महाविद्यालय में शुरू हुआ दो दिवसीय विकसित भारत युवा संसद 2025
- Post By Admin on Mar 23 2025

मुजफ्फरपुर : रामेश्वर महाविद्यालय के किशोरी सिन्हा सभागार में रविवार को विकसित भारत युवा संसद 2025 का भव्य आगाज हुआ। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरपुर की सक्रिय सहभागिता रही।
कार्यक्रम की शुरुआत रामेश्वर बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण, एनसीसी के गार्ड ऑफ ऑनर और संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन से हुई। समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि "विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम है। इसके लिए उन्हें संगठित होकर सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहना होगा।" उन्होंने 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे देश में हर क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी। साथ ही प्रधानमंत्री की संकल्पना को साकार करने के लिए एकजुटता का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ब्रह्मचारी व्यास नंदन शास्त्री ने की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से महाविद्यालय गौरवान्वित होता है और युवाओं को देश के विकास में अपनी जिम्मेदारी समझने की सीख मिलती है। प्राचार्य ने सभी अतिथियों को शॉल, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस युवा संसद में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली और शिवहर से चयनित 49 प्रतिभागियों ने भाग लिया। "एक राष्ट्र-एक चुनाव : विकसित भारत की ओर एक कदम" विषय पर सभी प्रतिभागियों ने अपने सारगर्भित विचार रखे और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सुधार पर विस्तार से चर्चा की।
निर्णायक मंडल में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के डीन डॉ. सुनील महावर, झारखंड सरकार के अवकाश प्राप्त अतिरिक्त सचिव सुरेंद्र सिंह, झारखंड कल्याण विभाग के सेवानिवृत्त उप निदेशक डॉ. विनय कुमार और ग्रेविटी एग्रो एनर्जी, मुजफ्फरपुर के प्रबंधक आशुतोष मंगलम शामिल रहे। निर्णायकों ने अपने अनुभव साझा किए और युवाओं को लोकतंत्र की मजबूती में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस जिला नोडल अधिकारी डॉ. शारदानंद सहनी ने किया, जबकि सफल संयोजन जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरपुर की सुश्री रश्मि सिंह ने संभाला।
इस अवसर पर एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन प्रो. रजनी रंजन, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शारदानंद सहनी, बीआरएबीयू कार्यक्रम समन्वयक डॉ. विकास कुमार, डॉ. सुमित्रा कुमारी, डॉ. वसीम रेजा, डॉ. राजबली राज, डॉ. पूनम कुमारी, डॉ. मीरा कुमारी, डॉ. चिन्मय प्रकाश, डॉ. मयंक मौसम, सीएन कॉलेज साहेबगंज के डॉ. गोवर्धन प्रसाद सिंह, आरडीएस कॉलेज के डॉ. सौरभ राज, जेएस कॉलेज चंदौली के डॉ. संतोष कुमार गोंड, एनएसएस टीम लीडर विनीत सिंह, अभिषेक कुमार, प्रमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का दूसरा दिन सोमवार को आयोजित होगा, जिसमें चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।