रेलवे सुरक्षा बल किऊल द्वारा ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत दो बच्चों को भीख मांगते हुए पकड़ा गया
- Post By Admin on Oct 30 2024
लखीसराय : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) किऊल द्वारा ऑपरेशन "नन्हे फरिश्ते" के तहत आज प्लेटफार्म संख्या 01 पर खड़ी हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13029 अप) में दो नाबालिग बच्चों को भीख मांगते हुए पकड़ा गया। गश्त के दौरान आरपीएफ अधिकारियों ने बच्चों को स्टेशन क्षेत्र में भीख मांगते देखा और तुरंत उन्हें थाने लाया गया।
पूछताछ के दौरान बच्चों की पहचान राजा चौधरी के पुत्र 8 वर्षीय शेर सिंह चौधरी तथा गोविंद चौधरी के पुत्र 7 वर्षीय शिवा कुमार के रूप में की गई।
साथ ही, दोनों ने खुलासा किया कि वे अपने खर्चों को पूरा करने के लिए भीख मांगते हैं। दोनों बच्चों के घर का पता किऊल, जिला लखीसराय के ब्रजंदावन थाना क्षेत्र में बताया गया हैं।
घटना की जानकारी चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट, लखीसराय के जिला कोऑर्डिनेटर रूपेश कुमार को दी गई। उनके निर्देशन में बच्चों की माताओं को थाने बुलाया गया और उन्हें बच्चों को भीख मांगने से रोकने का सुझाव दिया गया। उचित चेतावनी के बाद बच्चों को उनकी माताओं को सुपुर्द कर दिया गया।