साइबर अपराध मामले में केसरिया से दो गिरफ्तार
- Post By Admin on Dec 14 2024

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने साइबर अपराध मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों केसरिया थाना क्षेत्र के दरमाहा गांव के शैलेश उर्फ रत्नेश कुंअर एवं मनोज कुमार बताए जा रहे हैं. इसकी जानकारी देते हुए चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मुजफ्फरपुर साइबर थाना कांड संख्या 86/2024 में पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के स्वीकोरोक्ति बयान के आधार पर दरमाहा गांव से शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया.
एसडीपीओ ने बताया कि मुजफ्फरपुर साइबर थाने में दर्ज उपरोक्त कांड में भी इन दोनों की संलिप्तता सामने आई है. उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों का एक बड़ा संगठित गिरोह है.इस प्रकरण में शामिल अन्य को चिन्हित करने के लिए वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया जा रहा है.
गिरफ्तार दोनों के पास से पुलिस ने स्मार्ट कार्ड छापने वाली एक मशीन, 05 एटीएम कार्ड, 03 पैन ड्राइव, विभिन्न बैंकों के कई पासबुक, दो मोबाइल सेट, कई अन्य लोगों के वोटर आईडी स्मार्ट कार्ड की छायाप्रति एवं डायरी के कुछ पन्ने बरामद किए हैं. छापेमारी दल में एसडीपीओ श्री सिंह के साथ केसरिया के पुलिस इंस्पेक्टर मुनीर आलम, केसरिया के थानाध्यक्ष उदय कुमार, पीएसआई अंजू कुमारी, पीएसआई अभिषेक कुमार उपाध्याय एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.