गढ़ी पुल पर आमने-सामने टकराए ट्रक, एक चालक की मौत

  • Post By Admin on Aug 30 2024
गढ़ी पुल पर आमने-सामने टकराए ट्रक, एक चालक की मौत

लखीसराय : लखीसराय-मुंगेर एनएच 80 पर गढ़ी पुल पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए। हादसा उस वक्त हुआ जब मुंगेर की ओर से आ रहे डिस्को छप्पर लोडेड ट्रक का एक टायर अचानक फट गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।

इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक अपनी जान बचाने के लिए घटनास्थल से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद मृतक चालक के शव को ट्रक से बाहर निकाला। मृतक की पहचान वैशाली जिले के धोसपुर निवासी मुनी राम के पुत्र अविनाश कुमार राम के रूप में हुई है। 

इस दुर्घटना के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस को तत्काल जेसीबी मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को पुल से हटाना पड़ा, जिसके बाद ही वाहनों का परिचालन शुरू हो सका। हालांकि, इस हादसे का असर दोपहर बाद तक सड़क पर रेंगते हुए वाहनों के रूप में दिखाई देता रहा। 

इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वाहनों की नियमित जांच की आवश्यकता को उजागर किया है।