विद्यालय में जलभराव से परेशान विद्यार्थियों ने किया मुख्य सड़क जाम
- Post By Admin on Jul 05 2024

लखीसराय : जिला मुख्यालय से सटे लाली पहाड़ी के तलहटी में बसे मध्य विद्यालय हसनपुर का हालत बद से बदतर हो चला है। स्थिति ऐसी हो चली है कि बरसात के मौसम की शुरूआत में ही अभी से ही जल जमाव हो गया है। जिसके कारण विद्यालय में पठन-पाठन के साथ मध्याह्न भोजन भी बाधित हो रही है। जिसका सीधा प्रभाव विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के स्वास्थ्य पर भी हो रहा है। दूसरी ओर विद्यालय के समीप ही आस-पास के इलाके के नाली के गंदे पानी को भी विद्यालय परिसर में ही छोड़ दिया गया है जिसके कारण जमे पानी से बदबू आ रहा है और तो और पानी में कीड़े भी देखे जाते है।
विदित हो कि इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी को हर साल की जाती रही है लेकिन आज तक कोई भी उचित समाधान नहीं निकल सका है। जिसके कारण विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को मजबूरन अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरना पड़ गया है। शुक्रवार को बच्चों ने लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित कबैया थाना के समीप सैकड़ों की संख्या में जुटकर सड़क जाम कर दिया। करीब आधा घंटा से अधिक समय तक बच्चे डटे रहे।
सूचना मिलते ही जिले के तमाम अधिकारियों की नींद खुली और आनन फानन में जिलाधिकारी के निर्देश पर लखीसराय डीपीओ संजय कुमार ने मौके पर पहुँच विद्यालय की स्थिति को देखा और जिलाधिकारी के निर्देश पर विद्यालय परिसर मे फिलहाल मिट्टी की भराई करवाने की बात कही। सड़क जाम किए हुए छात्रों को मौके पर पहुँच कबैया थाना की पुलिस ने समझा बुझा कर शांत कराया और जिसके बाद सड़क जाम को हटाया गया। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो जब से यह विद्यालय है तब से ही बरसात के मौसम में विद्यालय जलमग्न हो जाता है। वहीं, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी इस दिशा में काफी उदासीन है।