शहीद दिनेशचंद्र की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

  • Post By Admin on Dec 07 2024
शहीद दिनेशचंद्र की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

लखीसराय : 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी ढांचे के विध्वंस के दौरान शहीद हुए बड़हिया प्रखंड के गंगासराय निवासी दिनेशचंद्र सिंह की 32वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को सादगी और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर गंगासराय स्थित उनके स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ने की, और इसमें स्थानीय नेता, कार्यकर्ता एवं हिंदू संगठनों के सदस्य शामिल हुए।

स्मारक स्थल पर दिनेशचंद्र की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने उनकी शहादत को राष्ट्र के लिए अमूल्य योगदान बताया और कहा कि राम मंदिर निर्माण में उनके जैसे बलिदानी कारसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान था। जिला मंत्री मणिकांत सिंह ने दिनेशचंद्र को साहस और निडरता का प्रतीक बताया और उनके बलिदान को हमेशा याद रखने की अपील की।

कार्यक्रम में भाजपा नेता रामशोभा सिंह ने कहा कि दिनेशचंद्र की शहादत ने राम मंदिर आंदोलन को नई दिशा दी, और उनके बलिदान के परिणामस्वरूप आज रामलला का भव्य मंदिर आकार ले रहा है। श्रद्धांजलि सभा में दिवाकर सिंह, अनिल सिंह, अभिषेक सिंह, उमाशंकर सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस आयोजन ने शहीद दिनेशचंद्र के साहस और राष्ट्र के प्रति समर्पण को एक बार फिर जीवंत किया।