किशोर कुणाल के जन्मभूमि बरुराज में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

  • Post By Admin on Jan 06 2025
किशोर कुणाल के जन्मभूमि बरुराज में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

बरुराज : कोटियां-बरुराज में समाज सुधारक और आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल की निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए समाज के लिए उनके योगदान पर चर्चा की गई। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए डॉ. अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल जी का जीवन और कार्य समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। इस अवसर पर यह ऐलान किया गया कि आचार्य किशोर कुणाल के नाम पर बरुराज के जसौली गांव में एक विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। जसौली के निवासी मनोज पाण्डेय ने इस उद्देश्य के लिए दस एकड़ भूमि दान देने का फैसला लिया।

जिसे सभा में स्वागत किया गया। इसके अलावा कोटियां-बरुराज में आचार्य किशोर कुणाल की प्रतिमा स्थापित करने की योजना भी सामने आई। मुख्य अतिथि डॉ. संजय पंकज ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल जी ने सनातन धर्म की वैज्ञानिक व्याख्या की और पूरे जीवन में मानवीय सेवा को प्राथमिकता दी। उन्होंने धर्म और आस्था को जनकल्याण से जोड़ते हुए पटना के हनुमान मंदिर का विकास किया और उसकी आमदनी से कैंसर अस्पताल का निर्माण कराया। डॉ. पंकज ने उन्हें मूल्य, संस्कृति और अध्यात्म के सच्चे साधक बताया। संचालन करते हुए नन्दकिशोर निराला ने आचार्य किशोर कुणाल से जुड़ी अपनी यादें साझा की और बताया कि उन्होंने चर्चित बाबी काण्ड की जांच करते हुए पुलिस अनुसंधान में इमानदारी का इतिहास रचा था। श्रद्धांजलि सभा में बरुराज विधायक अरूण कुमार सिंह, नन्द कुमार शाही, हैदर आजाद, राजेश शाही, मनोज पाण्डेय, मणिभूषण शर्मा, देवेन्द्र शाही, कृष्णा चौधरी, राहुल सराफ, भुवनेश्वर राय, राकेश कुमार, आलोक उपाध्याय, रवि चौधरी, पंकज जसौलीवाला, अभय शाही, मनोज कुमार सिंह, मनीष सिंह, गुड्डू शाही, सुनील गुप्ता, शशि कुमार गुप्ता, चन्द्रभूषण कुमार, पवन प्रतापी सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।