भाकपा-माले के सकल ठाकुर की बरसी पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
- Post By Admin on Jan 03 2025

मुजफ्फरपुर : भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता कामरेड सकल ठाकुर की चौथी बरसी पर आज माले जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि व संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कामरेड सकल ठाकुर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे और समाज में बढ़ते फासीवादी हमलों के खिलाफ संघर्ष की भावना को फिर से जीवित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति
श्रद्धांजलि सभा में भाकपा-माले के जिला सचिव कृष्णमोहन, महिला नेत्री शारदा देवी, ऐपवा की जिला सचिव रानी प्रसाद, माले नेता जितेन्द्र यादव, शत्रुघ्न सहनी, रामबली मेहता, विमलेश मिश्र, सूरज कुमार सिंह, होरिल राय, आफताब आलम, असलम रहमानी, फहद जमां, रामबालक सहनी, रामनंदन पासवान, मनोज यादव, रविन्द्र प्रसाद सिंह, विवेक कुमार, राजकिशोर प्रसाद, शफीकुर रहमान, मो. एजाज, नरेश राय, अभिनंदन कुमार, गुड्डू कुमार, ललित कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य शहर और प्रखंडों से पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं के विचार
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के निधन पर शोक व्यक्त किया। वे नेता जो समाज में परिवर्तन लाने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। वक्ताओं ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भाकपा-माले के कई प्रमुख नेता जैसे रामप्रीत राम, मंतोष प्रसाद, रामसकल दास, विजय केसरी, वीरेन्द्र प्रसाद सिंह, गुप्तेश्वर प्रसाद, दीपचंद प्रसाद, हरेन्द्र राम का निधन हुआ, लेकिन उनके संघर्षों को जारी रखने की जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं पर है।
कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि पार्टी कार्यकर्ता अब भी उन सभी नेताओं के सपनों को आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं। खासकर, देश के संविधान, लोकतंत्र और जनता के अधिकारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ जारी आंदोलन को और मजबूत बनाने के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि यह उन वरिष्ठ नेताओं को सच्ची श्रद्धांजलि होगी जो हमसे विदा ले चुके हैं, कि हम उनके द्वारा शुरू किए गए संघर्षों को आगे बढ़ाएं और समाज में बदलाव लाने के लिए निरंतर कार्यरत रहें।