छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित
- Post By Admin on Feb 20 2025

पटना : छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को पटना के कंकड़बाग स्थित शिवाजी पार्क में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस समारोह का आयोजन छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति द्वारा किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुधीर पटेल ने शिवाजी महाराज को याद करते हुए कहा कि वे न केवल एक महान योद्धा थे, बल्कि कुशल प्रशासक और हिंदवी स्वराज के संस्थापक भी थे।
डॉ. पटेल ने जानकारी दी कि छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर 2 मार्च 2025 को बिहार विधान परिषद के उपसभागार में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में राज्य के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी, समाजसेवी और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति होगी। साथ ही, समाज में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
समारोह के दौरान शिवाजी महाराज के वीरता, नीति, प्रशासनिक दक्षता और राष्ट्रप्रेम पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रमुख रूप से व्याख्यान और पुष्पांजलि समारोह शामिल हैं। डॉ. पटेल ने सभी से इस ऐतिहासिक अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की, ताकि हम सभी मिलकर इस महान योद्धा के आदर्शों को आत्मसात कर सकें।
समारोह में पूर्व डीआईजी चंद्रिका प्रसाद, पूर्व इंजीनियर नागेंद्र कुमार वर्मा, जितेंद्र कुमार, अमर कुमार, सरल पैथोलॉजी के डॉ. कमलेश कुमार, सहकारिता विभाग के शशि कुमार, एलएनजेपी अस्पताल के उमेश कुमार और छत्रपति शिवाजी के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।