बाबा साहेब आंबेडकर की 69वीं महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह

  • Post By Admin on Dec 07 2024
बाबा साहेब आंबेडकर की 69वीं महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह

लखीसराय : जिले के पंजाबी मुहल्ला विवाह भवन सभागार में अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ के तत्वावधान में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 69वीं महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने बाबा साहेब के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन और वंदन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश कुमार सुमन ने की। जबकि अन्य गणमान्य व्यक्तियों में रामोतार पासवान, अरुण कुमार पासवान, बालेश्वर पासवान, सत्य प्रकाश, साधु रजक, रंजीत रजक, अजय कुमार रावत, मोहम्मद असगर, मोहम्मद राजा, मनोज पासवान, सुरेंद्र पासवान, शत्रुघ्न कुमार, सुनील वर्मा, सरोजिनी कुमारी, जॉन मिल्टन पासवान, शिवम कुमार, विष्णु देव पासवान, मौलेश्वर रजक, नवलेश कुमार, शंकर प्रसाद, महेश दास और ईश्वर पासवान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

समारोह के दौरान संघ ने जिला प्रशासन से विद्यापीठ चौक के अंबेडकर बस पड़ाव के पास संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग भी की। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब का योगदान समाज सुधार, शिक्षा और समानता के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण है और उनके विचार आज भी प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं। उनके योगदान से वंचित वर्ग को सशक्त करने में अहम भूमिका निभाई।

समारोह में यह भी कहा गया कि 6 दिसंबर का दिन भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण तारीख के रूप में दर्ज है और इस दिन देशभर में महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी जाती है। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का निधन 6 दिसंबर 1956 में हुआ था और तभी से इस दिन को परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है।