विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित एसपी पंकज कुमार का आदिवासी युवाओं ने किया सम्मान

  • Post By Admin on Aug 27 2024
विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित एसपी पंकज कुमार का आदिवासी युवाओं ने किया सम्मान

लखीसराय : जिले के एसपी पंकज कुमार को केंद्र सरकार द्वारा विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किए जाने की खबर से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के आदिवासी युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। 

अपनी खुशी व्यक्त करने और एसपी पंकज कुमार को सम्मानित करने के लिए चानन और सूर्यगढ़ा प्रखंड के कछुआ, न्यू बरमसिया, कोड़ासी, और लठिया के दर्जनों आदिवासी युवा एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसपी को अंगवस्त्र और फूल माला पहनाकर जोरदार तरीके से उनका अभिनंदन किया। 

एसपी पंकज कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान कई आदिवासी युवाओं को, जो किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ चुके थे या कानूनी मामलों में उलझ गए थे, प्रोत्साहित किया और उन्हें पुनः शिक्षा की ओर प्रेरित किया। इसका परिणाम यह हुआ कि लठिया कोड़ासी के पप्पू कुमार कोड़ा ने बीए पास करने के बाद डी.एल.एड में दाखिला लेकर इतिहास रचा। 

एसपी के इस प्रोत्साहन से प्रेरित होकर कई अन्य युवाओं ने भी शिक्षा की दिशा में कदम बढ़ाए। इनमें कछुआ कोड़ासी के नंदकिशोर कोड़ा, निरंजन कोड़ा, प्रमोद कोड़ा, उपेंद्र कोड़ा, लठिया कोड़ासी के संतोष कोड़ा, रंजीत कोड़ा, और न्यू बरमसिया कोड़ासी के पिताम्बर कोड़ा, गनौरी कोड़ा, गुज्जा कोड़ा, रंजीत कोड़ा शामिल हैं। 

इन युवाओं के साथ बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के सचिव प्रमोद शर्मा ने भी एसपी पंकज कुमार को सम्मानित किया। आदिवासी युवाओं के इस सम्मान से एसपी का मनोबल और भी ऊंचा हो गया है।