विश्व पर्यटन दिवस पर जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

  • Post By Admin on Sep 27 2024
विश्व पर्यटन दिवस पर जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

लखीसराय : विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में व्यवहार न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम शुभ नंदन झा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राजीव कुमार मिश्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम संदीप कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता शाहि, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम दिव्य प्रकाश, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आशीष कुमार अग्निहोत्री, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजू कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री शिप्रा कुमारी, न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी आकांक्षा कुमारी समेत अन्य न्यायिक अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा ने कहा, "विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करना बेहद गर्व की बात है। वृक्ष न केवल हमारे पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं। इनके माध्यम से हमें प्रकृति से विभिन्न प्रकार के फल प्राप्त होते हैं और वृक्ष हमें निस्वार्थ सेवा का पाठ पढ़ाते हैं। हमें भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।"

कार्यक्रम के दौरान प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित थे। इस वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और हरित लखीसराय के उद्देश्य को प्रोत्साहित किया गया।