बाढ़ राहत में पारदर्शी मुआवजा और बिजली आपूर्ति जारी : डीएम

  • Post By Admin on Sep 26 2024
बाढ़ राहत में पारदर्शी मुआवजा और बिजली आपूर्ति जारी : डीएम

लखीसराय : बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। बुधवार को प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने जानकारी दी कि बाढ़ से प्रभावित इलाकों में प्रशासन ने तेजी से काम शुरू कर दिया है और आगे की योजनाओं पर भी कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष योजना तैयार की जा रही है ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

पशुओं के लिए चारा और चिकित्सा सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद के निर्देशानुसार, पशु चिकित्सा की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन पशुओं के लिए चारा और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है। 

बिजली आपूर्ति के बारे में डीएम ने बताया कि ग्रिड या सब-ग्रिड के माध्यम से बिजली की आपूर्ति जारी है। यदि कहीं कोई रुकावट आती है तो संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं ताकि जल्द से जल्द उसे ठीक किया जा सके। 

फसल क्षति मुआवजा को लेकर डीएम ने कहा कि इसमें पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। कृषि सलाहकार और कृषि समन्वयकों द्वारा किए गए आकलन के आधार पर फसल क्षति की सूची पंचायतों में प्रकाशित की जाएगी। इस सूची पर किसी भी आपत्ति के लिए किसानों को अवसर प्रदान किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की अनदेखी न हो और मुआवजा सही तरीके से प्रभावित किसानों तक पहुंचे।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी।