नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के पांच मतदान केन्द्र का स्थानांतरण

  • Post By Admin on Apr 09 2024
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के पांच मतदान केन्द्र का स्थानांतरण

लखीसराय : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में जिले के नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्रों को सुरक्षित स्थलों पर स्थानांतरण का प्रस्ताव निर्वाचन विभाग बिहार पटना को भेजा गया। जिसे लेकर 28 मुंगेर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पीरीबाजार, कजरा एवं चानन थाना के पांच मतदान केन्द्र उग्रवाद पीड़ित क्षेत्र में अवस्थित है जिसका क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुर्नस्थापना प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया है। पीरीबाजार के 182 उ म. विद्वालय लठिया (भैरो टोला) को नवनिर्मित भवन प्राथमिक विद्यालय चोकड़ा मुसहरी में शिफ्ट किया गया है। 189 प्राथमिक विद्यालय दुग्धम को मध्य विद्यालय घोघी बरियारपुर मध्य भाग में ले जाया गया है। कजरा के 211 सामुदायिक भवन चंपानगर को प्राथमिक विद्यालय चंपानगर दक्षिणी भाग में शिफ्ट किया गया है। चानन के 324 सामुदायिक भवन कछुआ को प्राथमिक विद्यालय बेलदरिया जंगल टोला स्थानांतरित किया गया है। वहीं, 333 उ. म. विद्यालय वासकुंड को उ.म. विद्यालय महुलिया में कर दिया गया है।