मुजफ्फरपुर नगर निगम द्वारा सफाई मित्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
- Post By Admin on Dec 12 2024
मुजफ्फरपुर : स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर निगम मुजफ्फरपुर द्वारा सफाई मित्रों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जीआईजेड संस्था के सर्कुलर वेस्ट सोलूशन्स प्रोजेक्ट के तहत 10 और 11 दिसंबर को आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 225 सफाई मित्रों ने भाग लिया।
इस प्रशिक्षण में सफाई मित्रों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, कचरे का पृथक्करण और सफाई के दौरान व्यक्तिगत सुरक्षा के उपकरणों के उपयोग की जानकारी दी गई। सफाई मित्रों ने मास्क, दस्ताने, सुरक्षा बूट, गैस मास्क, हेलमेट और सुरक्षा रस्सी का सही तरीके से उपयोग करने के गुर सीखे। साथ ही उन्हें हाथ धोने के सही तरीके की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का समापन सफाई मित्रों को स्वच्छता शपथ दिलाकर किया गया। नगर प्रबंधक ने निकट भविष्य में शेष सफाई मित्रों को भी प्रशिक्षण देने की योजना की जानकारी दी।