कौशल विकास को लेकर किसानों के प्रशिक्षण शिविर की हुई शुरुआत

  • Post By Admin on Sep 25 2024
कौशल विकास को लेकर किसानों के प्रशिक्षण शिविर की हुई शुरुआत

लखीसराय : जिला कृषि कार्यालय के सभागार में बुधवार को कौशल विकास योजना अंतर्गत एक्सटेंशन सर्विस प्रोवाइडर विषय पर दस दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ। जिसका विधिवत रूप से दीप प्रज्जवलित कर जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु आदि द्वारा उद्घाटन  किया गया।

यह प्रशिक्षण शिविर लगातार 10 दिनों तक चलेगाI जिसमें कुल 30 किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान किसानों को नवीनतम कृषि तकनीक की जानकारी दी जाएगीI साथ ही वैज्ञानिक तरीके से खेती की जानकारी प्रदान कर बाजार की उपलब्धता के संबंध में भी बताया जाएग।

उद्घाटन समारोह में आत्मा के सहायक निदेशक उद्यान राजीव रंजन, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण गुंजन कुमार, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण प्रीति कुमारी, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र हलसी के सुनील कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक राधिका कुमारी, स्मिता कुमारी, भास्कर कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुभाष कुमार, अजित कुमार, अमित कुमार, बबन कुमार, रंजन कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।