बंशीपुर में ट्रेन के ठहराव का किया स्वागत
- Post By Admin on Aug 27 2024

लखीसराय : कोरोना काल के दौरान विभिन्न स्टेशनों से हटाए गए ट्रेनों के ठहराव को पुनः बहाल किया जा रहा है। इस कड़ी में, बंशीपुर स्टेशन पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव फिर से बहाल कर दिया गया है, जबकि हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन का ठहराव भी बहाल किया गया है। भलुई हाल्ट से भी कई पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव को पुनः बहाल किया गया है।
बंशीपुर स्टेशन पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के ठहराव की बहाली के अवसर पर सूर्यगढ़ा के विधायक प्रहलाद यादव, मुखिया मीना देवी, भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, मुखिया प्रतिनिधि किशोरी यादव, और यात्री संघ के अध्यक्ष जोगिंदर शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
भलुई हाल्ट पर हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन के ठहराव के अवसर पर यात्री संघ के अध्यक्ष और पूर्व मुखिया गणेश रजक, कुंदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शशि भूषण राय, जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष रामदेव मंडल, जेडीयू के प्रखंड उपाध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी, युवा नेता शंकर यादव, और कुंदर पंचायत के उप मुखिया मुरारी मेहता ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
इस मौके पर पूर्व मुखिया मनोज राम, वर्तमान मुखिया रवि चंद्र भूषण, मुखिया प्रतिनिधि किशोरी यादव, मोहन यादव, सरपंच रामबरन यादव, पैक्स अध्यक्ष बनारसी यादव, युवा नेता विक्की यादव, रोशन कुमार, अजीत कुमार सिंह, विक्रम कुमार मंडल, शंकर यादव, बालेश्वर यादव, जितेश कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।