स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत रामगढ़ चौक से रानीसती मंदिर तक यातायात बंद

  • Post By Admin on Dec 28 2024
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत रामगढ़ चौक से रानीसती मंदिर तक यातायात बंद

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत शहरी क्षेत्र में अंडरग्राउंड सीवरेज सिस्टम के विकास (एसबीआर एसटीपी के साथ) और एबीडी क्षेत्र में अंडरग्राउंड स्टॉर्म वॉटर ड्रेन्स के निर्माण कार्य हेतु एजेंसी को कार्यादेश जारी किया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत सीवरेज निर्माण कार्य के कारण रामगढ़ चौक से रानीसती मंदिर (गौशाला, सिकंदरपुर) तक यातायात को पूरी तरह से बंद किया जाएगा।

परियोजना के तहत सीवरेज निर्माण कार्य में यातायात प्रतिबंधित किए जाने के प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए, जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है कि 28 दिसंबर 2024 (शनिवार) से 03 जनवरी 2025 (शुक्रवार) तक रामगढ़ चौक (अखाड़ाघाट) से रानीसती मंदिर (गौशाला, सिकंदरपुर) और किला चौक (ब्रहमपुरा) तक सड़क मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस दौरान उक्त क्षेत्र में यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि वे बिहार नगरपालिका अधिनियम, 2007 की धारा 310 के तहत यातायात प्रतिबंधित करने के लिए उचित बैरिकेडिंग की व्यवस्था करें और कार्य को निर्धारित तिथि से शुरू करें। साथ ही, नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और इस निर्माण कार्य में सहयोग प्रदान करें। इस दौरान होने वाली किसी भी असुविधा के लिए संबंधित अधिकारियों ने नागरिकों से सहानुभूति की अपील की है।