शहर में ट्रैफिक कंट्रोल बना पुलिस जवानों का सिरदर्द
- Post By Admin on Feb 06 2024

लखीसराय : जिले का दुर्भाग्य है कि शहर में यातायात पुलिस अब तक पूरी तरह से सक्रिय नहीं हो सका है। जबकि शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर अतिरिक्त थाना तक बन गया है। इसके बावजूद शहर में यातायात नियंत्रण होना तो दूर संभल भी नहीं पा रहा है। ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सवारी गाड़ी बेतरतीब तरीके से गाड़ियों को पार्क किए रहते हैं। विसंगति का असर ऐसा है कि स्टेशन पर जाने के लिए मुख्य सड़क पर शहीद द्वार से रेल पुल के नीचे तक वाहन स्टैंड बना हुआ है। ई रिक्शा, टेम्पो जहां अनवरत लगे रहते है वहीं, बस जीप जैसे यात्री वाहन अहले सुबह से लेकर लगभग 8 बजे तक अड्डा जमाए रहते हैं। वैसे कुछ इसी तरह का हाल बाजार समिति के निकट पुराने बस पड़ाव का भी है जहां सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बस वाले बीच सड़क पर ही यात्री चढ़ाते उतारते रहते हैं। हालांकि मुख्य सड़क पर वाहन के दवाब को कम करने की दिशा में सरकारी बस पड़ाव बायपास सड़क में बनाई गई है परन्तु वह जिला प्रशासन के काफी प्रयास के बावजूद सफलतापूर्वक संचालित नहीं होने पाया है।