व्यवसायी संघ ने की झूठे मुकदमे की रद्दीकरण की मांग

  • Post By Admin on Jan 08 2025
व्यवसायी संघ ने की झूठे मुकदमे की रद्दीकरण की मांग

मुजफ्फरपुर : व्यवसायी संघ, सरैया ने आज पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया और नन्हक साह पर हुए जानलेवा हमले एवं उनके ऊपर झूठे रंगदारी के मुकदमे को रद्द करने की मांग की। प्रदर्शन की शुरुआत शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से जुलूस निकालकर की गई। जो समाहरणालय परिसर में धरने में तब्दील हो गई। इस दौरान, पुलिस उपमहानिरीक्षक को एक मांग पत्र सौंपा गया।

मांग पत्र में कहा गया है कि 5 दिसंबर 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरैया की चहारदीवारी और शौचालय को तोड़कर भू-माफियाओं और उनके गुंडों ने उस पर कब्जा करने का प्रयास किया। जब व्यवसायी संघ के सचिव नन्हक साह ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने उन पर जानलेवा हमला किया। इसके बाद नन्हक साह और उनके पुत्र निशांत कुमार पर ही रंगदारी मांगने का झूठा आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर कर दिया गया। संघ का आरोप है कि यह सब भू-माफियाओं द्वारा लोगों में भय फैलाने के लिए किया गया ताकि नन्हक साह अस्पताल की जमीन बचाने की अपनी लड़ाई से पीछे हट जाएं।

धरने के दौरान व्यवसायी संघ, सरैया के अध्यक्ष शशिकांत साह ने कहा कि यह हमला और झूठा मुकदमा व्यवसायियों को डराने-धमकाने की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने पुलिस से न्याय की मांग की और सभी दोषियों को कड़ी सजा देने की अपील की। इस दौरान, संघ के उपाध्यक्ष उमेश राय, अजय गुप्ता, राजकिशोर राय, डॉ. जमील अहमद, अशोक कुमार, वीरेंद्र राय और अन्य सदस्यों ने भी संबोधित किया और नन्हक साह को न्याय दिलाने की बात कही।

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने अपनी जांच के दौरान उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही इस मामले में कार्यवाही की जाएगीI व्यवसायी संघ, सरैया के सदस्यों का कहना है कि वे न्याय मिलने तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और किसी भी सूरत में नन्हक साह और उनके पुत्र के खिलाफ झूठे मुकदमे को सहन नहीं करेंगे।