तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक 30 जुलाई को होगी आयोजित

  • Post By Admin on Jul 29 2024
तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक 30 जुलाई को होगी आयोजित

लखीसराय : जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी एवं समिति के पदेन अध्यक्ष रजनीकांत ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि 29 जुलाई सोमवार को प्रस्तावित बैठक को स्थगित कर 30 जुलाई को बुलाया गया है। 

इस बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, डीडीसी सुमित के विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ, थाना अध्यक्ष आदि भाग लेंगे। बैठक का उद्देश्य जिले में तंबाकू नियंत्रण के लिए विभिन्न रणनीतियों पर विचार-विमर्श करना है। बैठक में तंबाकू के प्रभाव और रोकथाम के उपायों पर चर्चा की जाएगी।