विकास कार्यों में गति लाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक आयोजित

  • Post By Admin on Oct 30 2024
विकास कार्यों में गति लाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक आयोजित

मुजफ्फरपुर : जिले में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करने और विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्यों में प्रगति लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आपसी समन्वय और सहयोग के साथ कार्य में तेजी लाएं और निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करें।

बैठक में अदलबाड़ी-मानिकपुर खंड में भू-धारियों को 3.74 करोड़ का भुगतान किए जाने और मानिकपुर-साहेबगंज खंड में 220 करोड़ के भुगतान की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने भू-धारियों को शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने भू-अर्जन पदाधिकारी से परियोजनाओं की अद्यतन रिपोर्ट देने में देरी पर स्पष्टीकरण मांगा और अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी को परियोजना से जुड़े रैयतों के भुगतान में तेजी लाने के लिए क्षेत्र का निरीक्षण करने को कहा।

अखाड़ा घाट जीरो माइल सड़क परियोजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को प्रस्ताव की स्वीकृति प्राप्त करने में तेजी लाने का निर्देश दिया। बुडको द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा में, अतिक्रमण के कारण महाराज जी पोखर का जीर्णोद्धार कार्य अटका होने पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाकर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया। कच्ची पक्की में एनएच 28 के समानांतर 140 मीटर नाला निर्माण कार्य के लिए भी अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया।

दिघरा एवं रेहुआ में निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और बुडको के कार्यपालक अभियंता को शीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर की अनुपस्थिति पर भी स्पष्टीकरण मांगा गया।

बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, विद्युत विभाग, पथ निर्माण विभाग, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम और विभिन्न रेल परियोजनाओं सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में नगर आयुक्त श्री विक्रम वीरकर, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रेयाश्री, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अशोक गुप्ता सहित अन्य प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारी भी उपस्थित रहे।