बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उप निर्वाचन 2024, सहायक मतदान केंद्रों की स्थापना पर बैठक
- Post By Admin on Nov 11 2024

मुजफ्फरपुर : बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उप निर्वाचन 2024 के तहत सहायक मतदान केंद्रों के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक सहायक निर्वाची पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव और प्राधिकृत प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में मुजफ्फरपुर जिले में 1000 से अधिक निर्वाचकों वाले मतदान केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। वर्तमान में, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1000 या उससे अधिक निर्वाचकों वाले मतदान केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। पहले, जिले में तिरहुत स्नातक उप निर्वाचन के लिए 41 मतदान केंद्र थे। अब राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श करने के बाद 26 सहायक मतदान केंद्रों का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा जिसे आयोग के अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। अनुमोदन मिलने के बाद, ये 26 सहायक मतदान केंद्र मूल मतदान केंद्र परिसर में ही बनाए जाएंगे।
बैठक में यह भी बताया गया कि जिले में कुल 67,547 वोटर हैं, जिनमें से 45031 पुरुष, 22511 महिला और 5 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। सभी राजनीतिक दलों को अंतिम प्रकाशित निर्वाचक सूची भी उपलब्ध कराई गई है।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सत्यप्रिय कुमार, और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि जैसे जदयू के श्री रंजन कुमार, बीजेपी के श्री मनोज कुमार, आरएलजेपी के डॉ. एस आसिफ, राजद के श्री जितेंद्र किशोर, बहुजन समाज पार्टी के श्री राजेंद्र कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के श्री राजकुमार पासवान, भाकपा माले के श्री सूरज कुमार सिंह, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के श्री दिलीप कुशवाहा, कांग्रेस के श्री सबीहुल हसन और आम आदमी पार्टी के श्री संजय कुमार मयंक उपस्थित थे।