रेल मजिस्ट्रेट द्वारा चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान
- Post By Admin on Jul 12 2024

लखीसराय : शुक्रवार को रेल मजिस्ट्रेट श्री कुंदन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आरपीएफ, जीआरपी और टिकट चेकिंग टीम द्वारा गाड़ी संख्या 13023/24 में किऊल से नवादा तथा नवादा से किऊल तक एसी, स्लीपर, और सामान्य कोचों में व्यापक टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान कुल 96 व्यक्तियों से टिकट चेकिंग दस्ते ने ईएफटी के माध्यम से 39,365 रुपए का जुर्माना वसूला। इसके अलावा, आरक्षित कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले 35 व्यक्तियों और नवादा स्टेशन पर बिना टिकट घूम रहे 18 व्यक्तियों को पकड़ा गया। इन 53 मामलों में सभी व्यक्तियों से जुर्माना वसूल कर उन्हें छोड़ दिया गया।