सरस्वती ज्ञान मंदिर के तीन छात्रों का सिमुलतला विद्यालय में चयन

  • Post By Admin on Dec 11 2024
सरस्वती ज्ञान मंदिर के तीन छात्रों का सिमुलतला विद्यालय में चयन

लखीसराय : आवासीय सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यापीठ के तीन मेधावी छात्रों ने इस वर्ष सिमुलतला विद्यालय में चयनित होकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। चयनित छात्रों में महिसोना ग्राम के श्रवण कुमार,शेखपुरा के लहना ग्राम के आदर्श कुमार और विछवे ग्राम की सृष्टि कुमारी शामिल हैं।

इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें पूर्व प्रधानाचार्य अरविंद कुमार भारती, प्राचार्य प्रो. मनोरंजन कुमार और डॉ. अरुण कुमार ने चयनित छात्रों को मिठाई खिलाकर और डायरी तथा कलम भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह में विद्यालय के निदेशक कवि मुद्रिका सिंह और प्राचार्य संजय कुमार को भी इस सफलता के लिए धन्यवाद दिया गया।

प्राचार्य संजय कुमार और विद्यालय परिवार ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह के सफल आयोजन में शिक्षक सुदर्शन कुमार, देवराज कुमार, पुरुषोत्तम सिंह, निवास सिंह, लक्ष्मी जी और करुणा जी का विशेष योगदान रहा। क्षेत्रीय समुदाय ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।