सब-जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप के लिए तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन

  • Post By Admin on Sep 28 2024
सब-जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप के लिए तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन

लखीसराय : झारखंड के सिमडेगा स्थित अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में 28 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाली 34वीं सब-जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप के लिए बिहार की टीम रवाना हो चुकी है। इस संबंध में जानकारी बिहार खो-खो एसोसिएशन के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में लखीसराय जिले से सूरजगढ़ा के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जो बिहार की टीम का हिस्सा होंगे।

सूरजगढ़ा से चयनित खिलाड़ियों में +2 प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल की गौरीशंकर रोड निवासी राजेश यादव की पुत्री छात्रा स्वाति कुमारी, संत मैरी इंग्लिश स्कूल की अरमा,कजरा निवासी अजय कुमार की पुत्री छात्रा साक्षी कुमारी और गौरीशंकर रोड निवासी सच्चिदानंद मालाकार के पुत्र जयंत कुमार शामिल हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्टता के बल पर बिहार टीम में जगह बनाई है और उनसे उम्मीद है कि वे इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करेंगे।

लखीसराय जिला खो-खो संघ के सचिव अमित कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार की टीम को शुभकामनाएं देने वालों में जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन, लखीसराय खो-खो संघ के अध्यक्ष संत मैरी इंग्लिश स्कूल के निदेशक टीजो थॉमस, जिला कोषाध्यक्ष शंकर कुमार पासवान, जिला संरक्षक मोनू केडिया और सूरजगढ़ा नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि सज्जन सिंह शामिल हैं। इसके अलावा, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, निर्भय अग्रवाल, विजय यादव, प्रवीण गुप्ता, समाजसेवी वार्ड पार्षद मोहित सिंह, फुटबॉल कोच नीरज सिंह क्षत्रिय और परियोजना गर्ल्स हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।

इस मौके पर डॉ. जाकिर हुसैन मध्य विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र सिंह, शारीरिक शिक्षक दिनेश कुमार, सुशांत कुमार, उदय कुमार, नीरज कुमार निराला, पीयूष सिंह, समीर पांडे, विभूति झा और धीरज कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बिहार टीम से इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है, और लखीसराय के लोग अपने खिलाड़ियों की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।