तीन शराब तस्कर समेत एक शराबी गिरफ्तार

  • Post By Admin on Dec 12 2024
तीन शराब तस्कर समेत एक शराबी गिरफ्तार

लखीसराय : जिला उत्पाद विभाग ने मंगलवार शाम से बुधवार तक शराब तस्करी और शराबियों के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक शराबी को भी गिरफ्तार किया गया।

उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि अमहरा थाना क्षेत्र के रामनगर मनकठा से जागो साव के पुत्र अमन कुमार को 2.5 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं, नरेश साव के पुत्र छोटू कुमार से 5 लीटर और किउल थाना क्षेत्र के इटहरी से सुभाष यादव के पुत्र गौतम कुमार से 4 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद की गई।

इसके अतिरिक्त, बड़हिया थाना क्षेत्र के बाईपास रोड से शराब के नशे में धुत स्व. फिरंगी चौधरी के पुत्र शिवशंकर चौधरी को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ उत्पाद विभाग द्वारा सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें मेडिकल जांच और न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा गया है।