जमुई मोड़ के पास बिना हेलमेट चलाने वालों की हुई जांच, जिला परिवहन कार्यालय में दिलाई गई शपथ
- Post By Admin on Sep 27 2024

लखीसराय : दिनांक 26 सितंबर 2024 को जमुई मोड़ के समीप बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए बाइकर्स की जांच की गई। जांच के बाद, जिला परिवहन कार्यालय में उन्हें भविष्य में मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत सुरक्षित ढंग से वाहन चलाने और सभी ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की शपथ दिलाई गई।
इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और दुर्घटनाओं में कमी लाना था। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी नियमित रूप से की जाएगी ताकि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा सके।