जूता चुराई में बिगड़ी बात, फोन पर दिया तलाक, दो बहनों की बारात में एक लौटी खाली हाथ

  • Post By Admin on Apr 15 2025
जूता चुराई में बिगड़ी बात, फोन पर दिया तलाक, दो बहनों की बारात में एक लौटी खाली हाथ

बिजनौर : शादी का माहौल, खुशी का मौका और जश्न का माहौल... लेकिन यूपी के बिजनौर में दो बहनों की शादी के दिन एक अनोखी और दुखद घटना सामने आई जिसने सारी खुशियां मातम में बदल दीं। नांगल थाना क्षेत्र के सराय आलम गांव में रविवार रात एक ही घर से दो सगी बहनों की बारातें अलग-अलग जगहों से आईं। जहां एक बहन का निकाह और विदाई खुशी-खुशी संपन्न हुई, वहीं दूसरी बहन की शादी में जूता चुराई की रस्म ने ऐसा मोड़ ले लिया कि बात थाने और तलाक तक जा पहुंची।

शुरुआत में सब कुछ सामान्य था। दोनों बारातें आईं, दोनों बहनों के निकाह हुए, लेकिन जब जूता चुराई की रस्म शुरू हुई, तो दूल्हे पक्ष द्वारा कथित रूप से गाली देने पर लड़की पक्ष भड़क उठा। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई कि लड़की पक्ष ने पूरी बारात को बंधक बना लिया

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर नांगल थाना पुलिस पहुंची और बारात को मुक्त कराकर दोनों पक्षों को थाने ले आई। यहां पर घंटों तक बहस, आरोप-प्रत्यारोप और तनातनी चलती रही।

आखिरकार विवाद इतना बढ़ गया कि दूल्हे ने थाने में ही फोन पर दुल्हन को तलाक दे दिया और बिना दुल्हन के ही पूरी बारात वापस लौट गई। थाना प्रभारी सुशील कुमार के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच काफी बहस के बाद समझौता हुआ, लेकिन किसी भी पक्ष ने पुलिस को कोई लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं दी।

इस बीच दूसरी बहन की शादी की रस्में जारी रहीं। हंगामे के बावजूद परिजनों ने उसकी विधिवत विदाई की। लेकिन शादी के इस खास दिन पर एक बहन की मुस्कान जहां बरकरार रही, वहीं दूसरी बहन की जिंदगी की नई शुरुआत फोन पर 'तलाक' शब्द से पहले ही थम गई।