मारवाड़ी युवा मंच के क्रिकेट टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच होगा महाकुंभ मुकाबला
- Post By Admin on Jan 08 2025

मुजफ्फरपुर : बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत कल 9 जनवरी से होने जा रही है। यह टूर्नामेंट 9 से 12 जनवरी तक ओरिएंट क्लब मैदान में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आयोजन को लेकर तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई।
इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी, जो एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी। इन टीमों के नाम मुजफ्फरपुर रॉयल्स, चकिया चैलेंजर्स, भागलपुर ड्रीम वॉरियर्स, बेतिया रेंजर्स 22, सीतामढ़ी ब्लास्टर, फैंटेस्टिक्स फोर्ब्स, स्पार्टन्स यूनाइटेड, दरभंगा दबंगस रखे गए हैं। इस मौके पर मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय अमित खेमका ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन बुधवार को सुबह 9 बजे होगा और फाइनल मैच 12 जनवरी को खेला जाएगा। इस क्रिकेट महाकुंभ में बिहार राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े मारवाड़ी युवा साथी भी हिस्सा लेंगे।
बैठक में आयोजन से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। आतिथ्य शाखा अध्यक्ष सोनल अग्रवाल, प्रांतीय संयुक्त मंत्री आकाश कंदोई, आयुष चौधरी, सोनू केजरीवाल, ऋषभ सिंघानिया और अन्य मंच के सदस्य भी उपस्थित रहे। बैठक में टीमों का नामकरण किया गया और टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाओं पर विचार किया गया। इस टूर्नामेंट में बिहार सरकार के मंत्री भी मौजूद रहेंगे। मंच के द्वारा आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर स्थानीय और राज्यभर से युवाओं में भारी उत्साह है।