अपार आईडी निर्माण में शिथिलता, 9-10 दिसम्बर को विशेष अभियान चलाएगा शिक्षा विभाग

  • Post By Admin on Dec 05 2024
अपार आईडी निर्माण में शिथिलता, 9-10 दिसम्बर को विशेष अभियान चलाएगा शिक्षा विभाग

लखीसराय : जिले में अपार आईडी निर्माण कार्य में हो रही शिथिलता पर राज्य मुख्यालय ने गंभीर चिंता जताई है और इसे तेजी से पूरा करने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने शिथिलता को लेकर खेद जताया है और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं बीपीएम को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। 

इसके बाद राज्य परियोजना शिक्षा परिषद ने 9 और 10 दिसम्बर को एक विशेष मेगा अपार दिवस कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपार आईडी निर्माण में हो रही देरी को गंभीर मुद्दा बताया और इस पर कार्रवाई की योजना बनाई। उन्होंने कहा कि अब तक केवल 8.27 प्रतिशत अपार आईडी कार्ड ही बने हैं। जबकि 1,50,441 बच्चों के कार्ड बनाने का लक्ष्य है। 

लखीसराय के सदर और चानन प्रखंड में स्थिति सबसे खराब है। जिससे जिले की प्रगति पर असर पड़ा है। राज्य परियोजना शिक्षा परिषद के निदेशों के तहत 9 और 10 दिसम्बर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसका उद्देश्य अपार आईडी कार्ड निर्माण की गति को तेज करना है। इस अभियान के दौरान जिले के प्रत्येक विद्यालय को कम से कम 100 कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है। 

सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निगरानी के तहत इस कार्य को सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। शिक्षा विभाग ने इस कार्य के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर एक मॉनिटरिंग सेल का गठन किया है। इस सेल का नेतृत्व समग्र शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी दीप्ति कुमारी करेंगी। इसमें जिला परियोजना प्रबंधक चंदन कुमार, कुंवर अभिषेक और कार्यक्रम सहायक अतिकुर रहमान को सदस्य बनाया गया है। 

यह सेल हर दिन कार्य की प्रगति की रिपोर्ट जिला से राज्य मुख्यालय तक भेजेगी, ताकि कार्य में किसी भी प्रकार की देरी न हो। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर 9 और 10 दिसम्बर को अपार आईडी निर्माण को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिससे शिक्षा विभाग की यह योजना समय पर पूरी हो सके।