कांटी मुख्य व्यवसायिक बाजार में बड़े वाहनों के तेज परिचालन से लग रही है भीषण जाम
- Post By Admin on Nov 22 2024
मुजफ्फरपुर : जिले के कांटी नगर परिषद क्षेत्र के अतिव्यस्त वाले इलाके मुख्य कांटी बाजार, गोला बाजार से होते कांटी पुराना चौक होते हुए कांटी नया चौक, ओवर ब्रिज, हॉस्पिटल रोड व प्रखंड चौक रोड में लगातार भीषण जाम लग रही है। इस पूरे मार्गो में रुक-रुक कर लग रहे लगातार भीषण जाम से राहगीरों के साथ-साथ स्कूली बच्चे व उनके अभिभावक भी बेवजह जाम में फस कर परेशान व हलकान हो रहे हैं।
वही, इस पूरे मार्गों में लगातार लग रहे भीषण जाम से स्थाई निदान के लिए कोई कारगर पहल नहीं की जा रही है। जिससे जाम में फंसने वाले राहगीरों, स्कूली बच्चों व उनके अभिभावक को काफी परेशानी हो रही है।